अदरी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मऊ ज़िले की एक नगरपंचायत है, जिस में मौजूदा चेयरमैन वज़ीहा ख़ातून हैं, कस्बे में प्रवेश करने के लिए रोड से चार मुख्य द्वार हैं,आला हज़रत गेट, हिन्दू-मुस्लिम एकता गेट और अंबेडकर गेट तथा चौथे गेट का अभी नामकरण नहीं हुआ है!

अदरी
कस्बा
अदरी is located in Uttar Pradesh
अदरी
अदरी
उत्तर प्रदेश में लोकेशन
Coordinates: 25°59′23″N 83°36′46″E / 25.98972°N 83.61278°E / 25.98972; 83.61278निर्देशांक: 25°59′23″N 83°36′46″E / 25.98972°N 83.61278°E / 25.98972; 83.61278
Country भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
जिलाMau
Population
 (2004)
 • Total18,000
Languages
 • OfficialHindi
Time zoneUTC+5:30 (आइएसटी)
PIN
275102


यह क़स्बा लगभग 1 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है,इसके पूरब में शाहपुर है,उत्तर में इंदारा, पश्चिम में बाड़ा और दक्षिण दिशा में खालिसपुर है! यहाँ का प्रसिद्ध अस्तपताल लाईफ लाईन हॉस्पिटल है जो रज़ा नगर में स्थित है, यहाँ कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी हैं!

यहाँ के मशहूर मोहल्ले रज़ानगर, पठान टोली, फैज़ नगर, बाग़ आदि हैं, यहाँ की मशहूर मस्जिदें जामा मस्जिद अहले सुन्नत, नूरी जामा मस्जिद अहले सुन्नत और रौज़ा जामा मस्जिद है, मशहूर मदरसों की बात करें तो यहाँ का मशहूर मदरसा मदरसा अरबिया रिज़विया ज़ियाउल ओलूम , मदरसा फैज़ुल क़ुरआन आदि है!


यहां के प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती आज़म हिंद अलैहे रहमा के खलीफा मुफ़्ती मुजिबुल ईस्लाम नसीम आज़मी अलैहे रहमा और , एजाज़ ए मिल्लत शैख़ुल हदीस मौलाना एजाज़ अहमद खान मिसबाही अलैहे रहमा आदि इसी क़स्बे में पैदा हुए थे!

इहो देखल जायसंपादन